About us

हेलो दोस्तों स्वागत है। आपका हमारी इस वेबसाइट पर , हमारी वेबसाइट INCLUSIVE SCIENCE . IN का उद्देश्य है कि हम हिंदी में साइंस कंटेंट जैसे नोट्स पीडीएफ और भी तमाम जानकारियां उन सभी विद्यार्थियों और उन लोगो के पास पहुँचाना है। जो विज्ञान के बारे में अधिक से अधिक से जानना चाहते है।  

इसमें किन – किन विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी?

यह वेबसाइट खास तौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है। जो साइंस के क्षेत्र मे अपने  कैरियर को बेहतर बनाना चाहते है और उम्मीद रखते है कि ऑनलाइन साइंस के बारे मे यूनिक जानकारी सीखने को मिल जाए और हर सवाल का जवाब भी ऑनलाइन मिल जाए।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम इंद्र भान है मै एक साइंस का स्टूडेंट हूँ दोस्तों मुझे साइंस और कंप्युटर मे काफी रुचि है। जिस वजह से साइंस  के बारे मे जानकारी लेता रहता हूं और साइंस से संबंधित हर तरह की जानकारी को लोगों के साथ शेयर करता रहता हूं।

धन्यवाद