यॉर्कर बॉल फेकने के लिए को बॉल को क्रॉस सीम (Cross-Seam) से पकड़ करके बैटमैन के पैरों के पास पूरी ताकत लगाकर wicket के आगे वाली क्रीज पर फेंकना चाहिए।

by Indra Bhan

Images credit  google.com

यॉर्कर बॉल डालने के लिए अंघूठे और दो उंगलियों के साथ-साथ कलाई एवं पूरे हाथ को एक साथ खींच कर ताकत लगाना चाहिए है।

इसी तरह सही ढंग से गेंद को पकड़ा जाता है। इस तरह बॉल पकड़ने से जहाँ चाहेंगे वही बॉल  टप्पा खाएगी

इससे बॉल पर नियंत्रण अच्छा रहेगा और स्पीड भी बढ़ेगी।

यॉर्कर बॉल को डालने से पहले बालर को अपने मन में सोच लेना होता है कि बॉल का टप्पा उसे कहां डलवाना है।

यॉर्कर गेंद फेकने के लिए किसी भी बालर को Consantration की बहुत ही बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है।

क्योंकि यॉर्कर बॉल डालते समय थोड़ी सी भी चूक उस बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा सकती है।

इसीलिए हर बालर को consontrate होकर अपने पूरे ताकत से और सही स्पीड से Wicket के आगे एवं Batman के पैर के पास अपनी गेंद फेखनी चाहिए।

यॉर्कर बॉल तीन तरीके से फेका जा सकता है एकदम सीधा स्टंप पर  एक फुट स्टंप से दूर दो फुट स्टंप से दूर

जानियें लैंगिक प्रजनन (Sexual Reproduction) क्या होता है?

शेयर करने के लिए 

Click here

Click here

Light Yellow Arrow