Hello दोस्तों, आज के इस लेख में हम लोग सीखेंगे कि केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे किया जाता है। इस लेख में हम केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित और भी कुछ प्रश्नों का उत्तर जानेंगे जैसे – आप केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड को घर बैठे कैसे अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद कितने दिनों में मिल जाता है? इसका फायदा क्या है इत्यादि।
दोस्तों यदि आप इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते है तो यह सिर्फ आपके के लिए ही है। ऐसे हमारे बहुत से भाई हैं जो बिना बैंक शाखा जाये केनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं और आप अप्लाई कर भी सकते हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे।
केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? Canara bank credit card apply kaise kare?
दोस्तों इस महंगाई के ज़माने में सभी लोगों के पास हमेशा पैसे नही होते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से हमारे भाई बहन हैं जो स्टूडेंट, मजदूर और किसान हैं जिन्हें महीने में पैसे मिलते हैं और उन्ही पैसो पर अपने घर का खर्चा देखते हैं, और बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें कई महीनो तक सैलरी नही मिल पाती है।
जिस वजह से इन्हें कभी तत्काल पैसे की जरूरत पड़ती है तो इन्हें सोचना पड़ता है कि पैसा कहाँ से लाये और जो सामान खरीदना है कैसे खरीदें। बहुत से लोग हैं जो शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon, flipkart पर अपने मनपसंद के सामान को खोजते रहते हैं और इसी दौरान कोई न कोई प्रोडक्ट पसंद आ जाता है।
लेकिन उसका दाम ज्यादा होने की वजह से सोचने लगते हैं कि इतना पैसा तो नहीं है कि इसे हम खरीद लें तब ऐसी ही सिचुएशन में Credit Card काम आती है इतना ही नही ऐसे और भी शॉपिंग वेबसाइट होती हैं जहाँ पर क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदने पर डिस्काउंट मिलता है।
और अगर आप भी ऐसी सिचुएशन में Credit Card का यूज़ करना चाहते हैं और आप केनरा बैंक में अकाउंट खुलवा रखा है तो मै आपको Credit कार्ड के बारे पूरी जानकारी देने वाला हूँ बस आपको इस लेख को स्टेप बाई स्टेप पूरा पढ़ना है।
कौन है केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के योग्य?
जो लोग केनरा बैंक में अपना अकाउंट खुलवा रखा है और वो इंडियन है उन्हें ही केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड मिल सकता है इसके लिए उम्र भी 18 साल से अधिक होना चाहिए तब जा करके केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का सही तरीका।
दोस्तों केनरा बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते हों। अगर आप ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हो तो आपको बैंक में जाना होगा और यदि ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हो तो इन्टरनेट Internet banking, Mobile banking और ऑफिसियल वेबसाइट पर जा करके अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के दो सही तरीके हैं पहला तरीका ऑफिसियल साईट के द्वारा और दूसरा तरीका बैंक में जाकर अप्लाई करके ले सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें?
दोस्तों घर बैठकर ऑनलाइन केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल साईट पर जाना होगा आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया गया है आपको इसे फॉलो करना है।
सबसे पहले आपको Canara Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद नीचे आपको Apply For POS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना Details भरना है।
Details में आपको केनरा बैंक का Account Number भरना है उसके बाद Customer Type में आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। INDIVIDUAL, BUSINESS ENTITY, और GROUP OF INDIVIDUALS. इन तीनो ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है। कैसे आप सेलेक्ट करेंगे इसके बारे में जान जान लेते हैं।
INDIVIDUAL ऑप्शन तब सेलेक्ट किया जाता है जब आपका अकाउंट बचत खाता (Saving Account) होता है, और जब आपका अकाउंट चालू खाता (Current Account) होता है। तब आपको BUSINESS ENTITY वाले ऑप्शन को चुनना होता है।
यह अकाउंट बिज़नस मैन खुलवाते है और जब एक से अधिक व्यक्ति एक खाते में जुड़े होते हैं जिसे जॉइनिंग खाता भी कहा जाता है तो इसके लिए GROUP OF INDIVIDUAL वाले आप्शन को सेलेक्ट किया जाता है। आपका जिस टाइप का अकाउंट है उसी के अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिये।
अब आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर स्टेट इत्यादि को भर लेना है उसके बाद Request For वाले ऑप्शन पर जाएँ।
उसके बाद Cards वाले ऑप्शन के अन्दर Issue of Credit Card वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
अब आपको Word verification (Captcha) भरना है उसके बाद Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपको Thank you for requesting submitted. का नोटिफिकेशन मिल जायेगा इसका अर्थ यह है कि आपके द्वारा भेजी गयी request को एक्सेप्ट कर लिया गया है अब बैंक वाले आपके Dacument को वेरीफाई करेंगे उसके बाद Credit card पूरी तरह से अप्लाई हो जायेगा।
Mobile banking se Canara bank credit card apply kaise kiya jata hai?
दोस्तों मोबाइल बैंकिंग से भी आप केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं कैसे करना इसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बता रखा है सिर्फ आपको इसे फॉलो करना है
Step 1. Canara मोबाइल बैंकिंग App इनस्टॉल करें।
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। Canara mobile banking app सर्च करके उसे Install कर लेना है।
Step 2. App खोलें।
अब आपको केनरा मोबाइल बैंकिंग App को खोलना है। SMS, Phone calls और Photos, Media, files के लिए Allow कर देना है। उसके बाद स्किप वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 3. मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
अब आपको सिम सेलेक्ट करने के लिए कहेगा आपको उसी सिम को सेलेक्ट करना है जिसका नंबर आपके Canara Bank अकाउंट में रजिस्टर्ड है।
Step 4. OTP वेरीफाई करें
जैसे ही आप सिम सेलेक्ट करेंगे तो आप के मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगा आपको OTP कोड को वेरीफाई कर देना है।
Step 5. Passcode Create करें।
OTP वेरीफाई करने के बाद आपको अपने इच्छानुसार एक पासकोड बनाना है और इसे याद रखना है किसी को भी बताना नही है चाहे वह अधिकारी हो या बैंक कर्मचारी हो।
Step 6. Card ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको Apply credit card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7. Account Number भरें।
अब आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर, Mobile Number और पैन कार्ड नंबर भर देना है उसके बाद Verify वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 8. Personal Details भरें।
उसके बाद खाता धारक को अपना Persoal Details भर देना है। उसके बाद Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।
अब आपके द्वारा दी गयी डॉक्यूमेंट और खाता संख्या को Verify किये जायेंगे जिसमे कुछ टाइम लग सकता है जिस वजह से आपको थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है।
ऐसे हमारे कई भाई होंगे जिनके पास ATM card नहीं होगा लेकिन वे मोबाइल बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो मै आपको बता दूं कि आप बिना ATM card के Mobile banking चालु कर सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक शाखा में भी जाना नहीं पड़ेगा।
Canara bank credit card बनवाने के फायदे।
- इसके द्वारा आप Online Payment कर सकते हैं।
- Bank Account में पैसा Transfer कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड के होने से लोन लेने में कोई प्रॉब्लम नही होती हैं।
- क्रेडिट कार्ड पर Accident बीमा कवर भी दिया जाता है।
- शॉपिंग वेबसाइट जैसे – Amazon, flipcart आदि पर पेमेंट कर सकते है इससे आपको सामान पर डिस्काउंट भी मिलता है।
- इसके यूज़ से पॉइंट और रिवॉर्ड भी मिलते हैं।
Canara bank credit card कितने दिनों में बनकर आ जाता है?
दोस्तों ऑनलाइन केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद एक महीने के अन्दर आप के पते पर आ जाता है। लेकिन यदि आपका घर शहर में है तो एक – दो सप्ताह में आ जाता है और यदि गाँव में है तो 3 से 4 सप्ताह में आ जाता है।
Frequently Asked Questions (FAQs) –
केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें?
केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, Apply For POS >> personal details भरें >> Submit पर क्लिक करें। अब आपका कार्ड रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड की सीमा कैसे बढ़ा सकते हैं?
दोस्तों केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाने के लिए आपको कार्ड से अधिक से अधिक लेन – देन करने की जरूरत होती है जिससे आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ जाती है। यदि फिर भी नही बढ़ती है तो आपको बैंक में जाना होगा बैंक कर्मचारी से कहना पड़ेगा फिर वे आपकी क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ा देंगे।
केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड आने में कितने दिन लगते हैं?
दोस्तों क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद मिलने के लिए 1 से 4 सप्ताह का दिन लग सकते हैं। यह आपके लोकेशन पर निर्भर करता है कि आप शहर में रहते हैं या गांव में।
क्या केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सकता हैं?
हाँ, Canara bank credit card से कैश निकाले जा सकते हैं इसके लिए आपको ATM machine पर जाना होगा और एटीएम से पैसे निकलना है।
Conclusion –
दोस्तों आशा करता हूँ कि यह लेख केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें आपको पसंद आया होगा। दोस्तों हमने इस लेख में केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी देने की पूरी कोशिश की है और यदि आपको लगता है कि इसमें कुछ छूट गया है जिसको इस लेख में ऐड करना जरूरी है तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताइए आपका कमेंट हमारी बहुत हेल्प करेगा और इसे किसी एक ग्रुप मे शेयर भी कीजिये जिससे और भी लोगों की मदद हो सके।
धन्यवाद