हेलो दोस्तों क्या आप पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (pnb atm pin generate kaise kare) के बारे स्टेप बाई स्टेप जानना चाहते हैं यदि हाँ, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है क्योंकि इस लेख हम आपको सिखायेंगे कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे किया जाता है बस आपको शुरू से लेकर अंत तक स्टेप बाई स्टेप पढ़ना है।
मैं आपको गारन्टी देता हूँ कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें अच्छी तरह से जान जायेंगे तो चलिए बिना समय बर्बाद किये शुरू करते हैं।
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
दोस्तों जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, वैसे – वैसे सुविधाएँ भी बढ़ती जा रही हैं। आज के समय में आप Internet Banking और PNB App के द्वारा घर बैठ कर ही पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के कई तरीके हैं। जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।
दोस्तों PNB के ATM कार्ड का पिन घर बैठकर ही जनरेट करने के लिए सबसे पहले SMS के द्वारा ग्रीन पिन जनरेट करना पड़ता है। उसके बाद PNB के वेबसाइट पर जाकर एटीएम कार्ड का PIN Generate करना होता है, और उसे एक्टिवेट करना होता है।
लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही है। यह बहुत ही सिंपल प्रोसेस होता है और यह प्रोसेस कैसे होता है, मै आपको आगे बताऊंगा।
एक और मजे की बात यह कि यदि कोई भी अपना PNB ATM PIN भूल जाता है तो वह इस प्रक्रिया से अपना एटीएम पिन रिसेट और बदल सकता है। PNB एटीएम पिन जनरेट करने का दो तरीका है।
- PNB ATM Green Pin Generation
- Online Activate PNB ATM Through Green Pin
तो सबसे पहले हम पहले तरीके के द्वारा ‘Green PIN‘ जनरेट करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
PNB के एटीएम का Green Pin Generate कैसे करें?
How to generate green PIN of new PNB ATM card in Hindi –
सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS (मेसेज) भेजना होगा। इतना करने के बाद आपको एक मेसेज आएगा जिसमे 6 अंको का एक ग्रीन पिन लिखा हुआ मिलेगा।
जब आप ग्रीन पिन जनरेट करके उसे Validate कर देते हैं तो आपका नया PNB ATM card एक्टिवेट हो जाता है। इस बैंक के एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन Generate करने के लिए आपको नीचे बताये गये Steps को फॉलो करना है।
दोस्तों SMS के द्वारा एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन जनरेट करके उसे Activate करना बहुत ही सिंपल काम है। बस आपको बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है।
चलिए PNB ATM का Green PIN Generate करें।
सबसे पहले आपको मेसेज वाले एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है उसके बाद मेसेज में आपको कैपिटल लेटर्स में “DCPIN” लिखना हैं फिर इसी में एक Space देना है और अपने ATM कार्ड के 16 अंक के नंबर को टाइप कर देना है।
उदाहरण के लिए – DCPIN 1234567891234567

इतना करने के बाद आपको इस मेसेज को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर Send कर देना है और जो लोग भारत से कहीं बाहर हैं वे लोग अपने रजिस्टर्ड नंबर से ही 9264092640 पर Send कर दीजिये। दोस्तों इस मेसेज को Send करने के लिए चार्ज लगता है तो आपके फ़ोन में बैलेंस होना चाहिए तभी यह मेसेज सफलतापूर्वक जायेगा।
जब आप मेसेज भेज देते हैं तो उसी समय आपके नंबर पर एक मेसेज आएगा PNB के तरफ से और उस मेसेज में 6 अंको का एक कोड लिखा मिलेगा और यही कोड आपके PNB एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन होता है। इस पिन का समय अगले 72 घंटो के लिए ही होता है, मतलब आप इस पिन का यूज़ 72 घंटे के अन्दर ही कर सकते है उसके बाद आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
जब आपको यह ग्रीन पिन मिल जाता है। तब आप इसका इस्तेमाल करके अपने PNB ATM card को ऑनलाइन Activate कर सकते है तो चलिए अब हम जानते हैं कि ग्रीन पिन का यूज़ करके PNB ATM कार्ड Activate कैसे करते हैं।
कैसे PNB ATM PIN जनरेट करें जानिए Step by Step?
दोस्तों सभी बैंको का एटीएम पिन चार अंको का होता है और यही एटीएम पिन हमें ATM कार्ड के माध्यम से पैसे निकालने में मदद करता है, यानि कि यदि हमें एटीएम कार्ड से पैसे निकालने हैं तो हम बिना एटीएम पिन के पैसे नही निकाल सकते है।
दोस्तों आपको हमेशा अपने पीएनबी एटीएम पिन को छुपा कर रखना है। किसी भी दूसरे व्यक्ति को नही बताना है, क्योंकि अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपके पीएनबी एटीएम पिन को जान जाएगा तो वह आपके अकाउंट से पैसे गायब कर सकता है तो ध्यान रहे किसी भी व्यक्ति को अपना पीएनबी एटीएम पिन नही बताना है।
दोस्तों आप अपने इच्छानुसार अपने पीएनबी एटीएम पिन को जनरेट कर सकते है।
PIN का फुल फॉर्म क्या होता है?
दोस्तों PIN का फुल फॉर्म ‘Personal Identification Number’ होता है।
दोस्तों आप अपने पीएनबी एटीएम पिन को तीन तरीकों से जनरेट कर सकते है।
- Internet Banking के द्वारा
- PNB App के द्वारा
- ATM Machine के द्वारा
दोस्तों ये तीनो तरीके बहुत ही आसान है आप इसमें से किसी भी तरीके से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम इन तीनो तरीकों से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करते हैं।
Internet Banking के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
दोस्तों इन्टरनेट बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपके पास Internet होना चाहिए जो आपके पास होगा ही क्योकि आजकल हर कोई इन्टरनेट यूज़ कर रहा है।
दोस्तों Internet Banking के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप को one by one फॉलो करना है।
Step 1: PNB के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
दोस्तों Internet Banking के माध्यम से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहला काम आपको PNB Net Banking के मेन वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2: Generate Debit Card Pin वाले आप्शन को चुनें।
अब आपको दाहिने तरफ ‘Generate Debit card Pin’ लिखा दिखाई देगा। अब आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: पीएनबी अकाउंट नंबर टाइप करें।
अब आपको दाहिने तरफ ही नीचे की ओर फिर से ‘Generate Debit Card PIN’ लिखा दिखाई देगा। आपको फिर उस क्लिक करना है क्लिक करते ही आपसे आपका PNB Account Number मागेगा आपको अपना अकाउंट नंबर उसमे लिख देना है।

Step 4: OTP कोड टाइप करें।
इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा। आपको उस OTP कोड को टाइप कर देना है और उसके बाद Continue बटन पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे आपके उसी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिस नंबर को आपने अपने PNB Account में रजिस्टर किया होगा।
Step 5: अपनी डिटेल्स भरें?
अब आपको अपने ATM कार्ड का नंबर फिल का देना है, फिर आपको SMS के द्वारा जनरेट किये गये 6 अंक के ग्रीन पिन को टाइप कर देना है फिर आपको दिए गये Captcha code को भरकर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 6: अपने इच्छानुसार ATM Pin बनायें।
अब आप जैसा भी अपने PNB ATM का पिन रखना चाहते है उसको टाइप कर देना है उसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना।
जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर एक मेसेज आएगा और उस मेसेज में लिखा मिलेगा कि ‘Your Debit Card PIN has been set. Please do not share it with anyone’. इसका अर्थ यह है कि आपका ATM PIN बन चुका है, कृपया इस ATM PIN को किसी के साथ साझा न करें यानि कि किसी दूसरे व्यक्ति को न बताएं।
दोस्तों यदि आपको Internet banking के द्वारा ATM PIN बनाने में प्रॉब्लम हो रही है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही हैं क्योकि आप PNB App के माध्यम से भी अपने PNB ATM PIN को Generate कर सकते हैं और यदि आप इस मेथड के द्वारा भी एटीएम पिन नही जनरेट कर पा रहे हैं, तो आप तीसरे मेथड से एटीएम मशीन से जनरेट कर सकते है, और ये दोनों विधि आपको आगे बताई जाएगी बस आप स्टेप बाई स्टेप पढ़ते जाईये।
PNB One App के द्वारा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
दोस्तों PNB Application के मदद से भी आप अपने ATM PIN को आसानी से अपने फोन से ही बना सकते हैं। इस PNB application का नाम PNB One App है तो चलिए दोस्तों इस App के मदद से किस तरह एटीएम पिन जनरेट किया जाता है इसको जानते हैं।
Step 1: PNB One App को Install करें।
पहला काम आपको PNB One App को Install करना है। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा फिर आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
Step 2: PNB App को Login कर लें।
अब आपको इस App में Login करना है। लॉग इन करने के बाद आप App के होम पेज पर चले जायेंगे।
Step 3: Debit Card के आप्शन पर Click करें।
होम पेज पर आप नीचे की तरफ देखेंगे तो आपको Debit Card लिखा मिलेगा आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है
Step 4: Generate Green Pin वाले आप्शन पर Click करें।
इतना करने के बाद आपको ढेर सारे आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको नीचे जनरेट ग्रीन पिन वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5: PNB Account Number को टाइप करें।
अब आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट नंबर को दिए गए बॉक्स में टाइप कर देना है। उसके बाद आपको Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 6: PNB ATM Card की Details को भरें।
अब आपको अपने एटीएम कार्ड के कुछ Details भरने होंगे पहला काम आपको 16 Digit वाले ATM कार्ड का जो नंबर होता है उसे भर देना है। उसके बाद आपको एटीएम कार्ड का Expiry Date भर देना है। उसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आया है उसे भर देना है। उसके बाद आपको Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद एक और काम करना होता है उसके बाद आपका ATM Pin Generate हो जाता है।
Step 7: अपने इच्छानुसार ATM Pin बनायें।
अब इस अंतिम स्टेम में आपको अपने इच्छानुसार ATM PIN टाइप कर देना है। उसके बाद Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद आपका PNB ATM PIN जनरेट हो जाता है।
यदि आपको इस विधि से PNB ATM Pin Generate करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप बेझिझक कमेंट कर दीजिये हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
पीएनबी एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
दोस्तों यदि आप PNB ATM मशीन से अपना PNB एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आपको अपने साथ एटीएम कार्ड और मोबाइल लेकर जाना होगा और उस मोबाइल को लेकर जाना है जिसका मोबाइल नंबर आपके PNB खाते में रजिस्टर्ड हो।
दोस्तों यह तरीका ऑफलाइन है। इसमें आपको इंटरनेट की जरूरत नही होती है जबकि पहले जो दो तरीके बताएं है वो ऑनलाइन है। उसमे आपको इन्टरनेट की जरूरत होती है।
दोस्तों PNB ATM मशीन से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप को One by One फॉलो करना है तो चलिए यह तरीका भी हम जान लेते हैं।
Step 1: PNB ATM मशीन पर जाएं।
पहला स्टेप आपको PNB के ATM Machine में जाना है।
Step 2: अपने ATM कार्ड को मशीन में स्वाइप करें।
जब आप ATM मशीन के अन्दर पहुँच जाएँ तब आपको अपने ATM Card को एटीएम मशीन में स्वाइप करना है।
Step 3: Create / Change Pin (GPIN) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्वाइप करने के बाद स्क्रीन पर कई आप्शन दिखाई देने लगेंगे उसमे से आपको Create/Change PIN (GPIN) वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है।
Step 4: OTP कोड को टाइप करें।
इसके बाद एक और इंटरफेस ओपन होगा जिसमे आपको OTP जनरेशन वाले बटन पर क्लिक करना है। अब आपके नंबर पर एक OTP कोड आएगा इस OTP को वेरीफाई करने के लिए आपको Back जाना होगा उसके बाद “OTP Validation” के आप्शन पर क्लिक करना है और अपना OTP कोड डालकर वेरीफाई कर लेना है।
Step 5: अपने इच्छानुसार ATM Pin जनरेट करें।
अब आपको अपने इच्छानुसार 4 अंको के ATM Pin को Set कर लेना है। उसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए एक बार और अपने उसी पिन को भरना है। इतना करने के बाद आपका एटीएम पिन बन जाता है।
इसी पिन की मदद से आप ATM मशीन से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं।
PNB एटीएम पिन जनरेट करने के लिए कुछ जरूरी जानकारियां।
दोस्तों PNB में ATM Pin बनाने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होता है नही तो आपको बाद में बहुत प्रॉब्लम होगी तो चलिए हम उन बातों को जानते हैं।
- सबसे पहले आपके पास ATM Card होना चाहिए जो आप बैंक में अप्लाई करके ले सकते हैं।
- Punjab National Bank में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- यदि आप ऑनलाइन PNB एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- जिस नंबर को आप बैंक में रजिस्टर्ड किये हों वह मोबाइल नंबर रिचार्ज होना चाहिए जिससे OTP आने में कोई प्रॉब्लम न हो।
- कहीं पर भी अपने एटीएम पिन को नही लिखना चाहिए इससे आपका नुकसान होने का डर होता है।
- सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि आपको अपने ATM PIN को किसी भी दूसरे व्यक्ति को नही बताना चाहिए क्योकि इससे आपके PNB Account का पैसा गायब हो सकता है।
- यदि आपको लगता है कि कोई मेरा PNB ATM Pin जान गया है तो आपको तुरंत ही अपने एटीएम पिन को बदल लेना चाहिए।
FAQs
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू करें?
दोस्तों PNB का एटीएम चालू करने के लिए आपको आर्टिकल को स्टेप बाई स्टेप पढ़ना होगा यदि आप आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं तो आप कई तरीको से अपने एटीएम को Activate या चालू कर सकते हैं।
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट एसएमएस नंबर
SMS के द्वारा PNB एटीएम पिन कैसे जनरेट किया जाता है इसके बारे में आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें।
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये PNB
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये जाते है इसके बारे में भी आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।
पीएनबी एटीएम पिन भूल गया
यदि आप पीएनबी एटीएम पिन भूल गयें हैं तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़ कर एटीएम पिन को रिसेट और बदल सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको बैंक में जाना होगा और वहां से फॉर्म लेकर उसे भर कर में बैंक में जमा देना है एक सप्ताह बाद आपको एटीएम कार्ड मिल जायेगा।
PNB Green PIN OTP not received
आपके मोबाइल नंबर पर OTP न आने का दो कारण हो सकते है पहला आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड नही हो पाया है या आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज नही है और यदि आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज है तो आपको बैंक में जाकर पता करना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में रजिस्टर्ड है कि नहीं, यदि रजिस्टर्ड नही है तो उसे रजिस्टर्ड करा लें।
मैं पीएनबी एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकता हूं?
इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करना है और आर्टिकल को पूरा पढ़ना है आप जान जायेंगे कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं।
Conclusion
दोस्तों पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (pnb atm pin generate kaise kare) इसके बारे में आज हम लोगों ने स्टेप बाई स्टेप अध्ययन किया है लेकिन फिर भी आपको लगता है की इसमें कुछ मिस हुआ है तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे किसी एक ग्रुप में शेयर भी कीजिये जिससे और लोगों की हेल्प हो सके।
धन्यवाद